लखीसरायः तीसरे चरण केपंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दौरानहलसी प्रखंड (Halsi Block) में मतदान जारी है. यहां मतदान शांति और निष्पक्ष चुनाव को लेकर पुलिस के जरिए मोटरसाइकिल अभियान भी चलाया जा रहा है. पुलिस के जवान मोटरसाइकिल पर सवार होकर हर बूथ पर पहुंच रहे हैं और सारी व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं.
ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव में वोटिंग के लिए पहुंचे दिव्यांग दंपति, कहा- प्रतिनिधि ऐसा हो जो दिला सके सरकारी लाभ
तीसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान आज हलसी प्रखंड पहला चुनाव हो रहा है. यहां कुल 148 मतदान केंद्र पर चुनाव हो रहा है. सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होना है.
हलसी के तकरीबन 5 बूथों पर बायोमेट्रिक मशीन काम नहीं कर रही है. जहां जिलाधिकारी के आदेश पर ऑफलाइन माध्यम से मतदान किया जा रहा है. जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने 5 बूथों पर बायोमेट्रिक तरीके से मतदान नहीं होने पर बताया कि कहीं पर नेटवर्क प्रॉब्लम है. जिसकी वजह से दिक्कतें आ रही है और वहां पर ऑफलाइन के माध्यम से मतदान कराने का आदेश दिया गया है.
लखीसराय जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह अपने कार्यालय से सभी बूथों की निगरानी कर रहे हैं. वहीं हलसी प्रखंड के पुलिस पदाधिकारी और जवान मोटरसाइकिल से तमाम बुथों पर जाकर चुनाव में नजर बनाए हुए हैं. लखीसराय पुलिस कप्तान सुशील कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, डीसीएलआर संजय कुमार, एसपी अभियान अमृतेश कुमार सहित तमाम पदाधिकारी सक्रिय हैं.
ये भी पढ़ेंःगोपालगंज के हुस्सेपुर में चुनाव के दौरान हंगामा, लोगों ने BDO को खदेड़ा
बता दें कि पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान शुक्रवार को 35 जिलों के 50 प्रखंडों में चुनाव की प्रक्रिया जारी है. तीसरे चरण में 81,616 प्रत्याशी मैदान में हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराए जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन की हर बुथों पर कड़ी नजर है.