बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः देसी शराब की 6 भट्टियां ध्वस्त, तस्करी के आरोप में दो महिलाएं गिरफ्तार - महिला गिरफ्तार

लखीसराय उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में महुआ शराब नष्ट किए हैं. साथ ही दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है.

उत्पाद विभाग
उत्पाद विभाग

By

Published : Jan 13, 2021, 12:39 PM IST

लखीसरायः शहर से बीस किलोमीटर दूर उत्पाद विभाग ने कजरा और पीरी बाजार में शराब को लेकर विभिन्न जंगलों और शराब के अड्डे पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कई लीटर महुआ शराब और जावा को नष्ट किया है. दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है.

लखीसराय उत्पाद विभाग की टीम को पीरी बाजार के अभयपुर रेलवे स्टेशन के पहाड़ी के पास से दो महिलाओं को कुल 28 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली.

दो महिला हुई गिरफ्तार
इस संबध में पीरी बाजार थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दूबे ने पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार महिला मुंगेर जिले के लडैयाटांड थाना क्षेत्र निवासी 18 वर्षीय काजल कुमारी और 35 वर्षीय सुमिया देवी है. जो शराब लेकर ट्रेन से कहीं पहुंचाने के इरादे से खड़ी थी. इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

शराब नष्ट करते पुलिस के जवान

कुल 6 भट्टी को घ्वस्त किया गया
जबकि उत्पाद विभाग अवर निरिक्षण प्रकाश कुमार ने बताया कि सिरखिण्डी गावं में भी शराब की तस्करी को लेकर सूचना के बाद छापेमारी की गई है. वहां से भी महुआ शराब भारी मात्रा में मिले हैं. जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है. कुल 6 भट्टी को घ्वस्त किया गया है.

इस संबध में उत्पाद विभाग के अधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि शराब को लेकर लगातार छापेमारी और वाहन चेंकिग अभियान चलाया जाता है. इसको लेकर किसी भी तरह से लापरवाही बरतने की गुजांइश नहीं होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details