लखीसराय:जिला युवा कांग्रेस के बैनर तले रसोई गैस में अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि को लेकर जुलूस निकाला गया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पेट्रोलियम मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
लखीसराय: रसोई गैस में मूल्य बढ़ोतरी के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन - Thana Chowk
पुतला दहन के दौरान पुणे रसोई गैस को दाम पर पुनर्विचार करने की बात भी कही गई. वहीं, लखीसराय जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है. हर तरफ बेरोजगारों की भीड़ हो गई है. सरकार बेरोजगारों के लिए नौकरी जैसी कोई व्यवस्था नहीं कर सकी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन
बता दें कि जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार के नेतृत्व में चितरंजन आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय से जुलूस निकालकर शहर के थाना चौक होते हुए शहीद द्वार पहुंची. जहां रसोई गैस में अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया.
'रसोई गैस ने बिगाड़ा खाने का जायका'
साथ ही मौके पर पेट्रोलियम मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. पुतला दहन के दौरान पुणे रसोई गैस को दाम पर पुनर्विचार करने की बात भी कही गई. वहीं, लखीसराय जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है. हर तरफ बेरोजगारों की भीड़ हो गई है. सरकार बेरोजगारों के लिए नौकरी जैसी कोई व्यवस्था नहीं कर सकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि रसोई गैस में अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि किए जाने से घर के खाने का जायका बिगड़ने लगा है.