लखीसरायः जिले में डीलर बहाली में भ्रष्टाचार को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खुल गया है. धरनार्थी रत्नेश्वर पांडेय ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के आवेदक को न्याय मिले नहीं तो अनिश्चितकालीन आमरण-अनशन जारी रहेगा.
डीलर बहाली में भ्रष्टाचार
धरनार्थी ने कहा कि उनके साथ जिलेभर के जन वितरण प्रणाली के वैसे आवेदक हैं, जो कि पीड़ित हैं. 14 पंचायतों के आवेदक पहले दिन से ही आमरण-अनशन कर रहे हैं. न्याय नहीं हुआ तो यह कारवां आगे बढ़ता रहेगा और आमरण-अनशन जारी रहेगा. वहीं उन्होंने कहा कि रोस्टर के अनुसार पैसे लेकर बहाली करने का ऑफर हमें ही दिया गया था, लेकिन पैसे देने में असमर्थ होने पर मेरी बहाली नहीं की गयी. जो पैसा दिया उसकी बहाली हुई. मेरिट, सर्टिफिकेट सबने पैसे के सामने घुटने टेक दिए.