लखीसराय: जिले के केएसएसेस कॉलेज के पास उक्त परती जमीन पर रास्ते देने और रास्ते बनाने को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने चितरंजन रोड सड़क को जाम कर दिया, जिससे यातायात काफी बाधित हो गई. इस बात की खबर लखीसराय थाना को दी गई तो मौके पर अंचल अधिकारी सहित नगर के पुलिसकर्मी जाम स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच है.
लोगों का कहना है कि केएसएसेस कॉलेज की अपनी जमीन को सारा अपने अंदर ले लिया. लेकिन उक्त परती जमीन कॉलेज के बलग से दूसरे की जमीन पर रास्ते देने और रास्ते को बनाने को लेकर लोग उग्र हुए है.