लखीसराय: सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ लगी थी. चारों तरफ जयकारे लग रहे थे. वंदे मातरम् के जयकारों की गूंज हर जगह से आ रही थी. यह नजारा रविवार को लखीसराय जिले में देखने को मिला. अवसर था सीआरपीएफ जवान गिरीश रंजन के शव यात्रा (Pay tributes to CRPF Jawan Girish Ranjan) का. जवान की मृत्य ड्यूटी पर तैनाती के दौरान हो गई. ऐसे में शव को दिल्ली से लखीसराय जिले के सूर्यागढ़ा लाया गया. जिसके बाद शव गौरीशंकर बाबा धाम पहुंचा. यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी गई.
यह भी पढ़ें :छपरा पहुंचा सीआरपीएफ इंस्पेक्टर का शव, मणिपुर में ड्यूटी के दौरान हुई थी मौत
जवानों ने दी आखिरी सलामी:जानकारी के अनुसार गिरिश रंजन दिल्ली के झरोड़ा कल 110072 कैम्प में तैनात थे. उनकी मृत्यु ड्यूटी के दौरान हो गई. अधिकारियों के निर्देश के बाद कार्यरत मोकामा इस्पेक्टर के द्वारा जवान का पार्थिव शरीर सूर्यगढ़ा गौरी शंकर बाबा धाम लाया गया. इससे पहले बाबा धाम के निवासियों ने जवान का अंतिम दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान लोगों ने जवान के नाम के जयकारे लगाए. शव को गिरिश रंजन के परिवारों को सौंपा गया. इसके बाद बाबा धाम के घाट पर शव लाया गया. जहां पुलिस जवानों ने फायरिंग कर आखिरी सलामी दी.