लखीसराय: रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर दूर 03032 काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन सुबह साढ़े 6 बजे लखीसराय से गुजर रही थी. उसी दौरान थोड़ी दूरी पर इंजन का पिंटो तार (पेन्टोग्रोफ) टूट कर गिर गया.
जिसकी वजह से करीब 9 बजकर 40 मिनट पर तार को जोड़ने के बाद ट्रेन का परिचालन सुचारू रूप से शुरू किया गया. जिसकी वजह से कई ट्रेनें बाधित रहीं. झाझा से इंजीनियर आने के बाद परिचालन को शुरू किया गया.