बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: इंजन का पिंटो तार टूटने से ट्रेनों का परिचालन 2 घंटे तक रहा बाधित - Train operations interrupted

लखीसराय रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूरी पर काठगोदाम एक्सप्रेस के इंजन का पिंटो तार टूटने से उस रूट की कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ. लगभग 2 घंटे से ज्यादा समय के बाद परिचालन को सुचारू रूप से शुरू किया गया.

लखीसराय
लखीसराय

By

Published : Apr 25, 2021, 5:08 PM IST

लखीसराय: रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर दूर 03032 काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन सुबह साढ़े 6 बजे लखीसराय से गुजर रही थी. उसी दौरान थोड़ी दूरी पर इंजन का पिंटो तार (पेन्टोग्रोफ) टूट कर गिर गया.

जिसकी वजह से करीब 9 बजकर 40 मिनट पर तार को जोड़ने के बाद ट्रेन का परिचालन सुचारू रूप से शुरू किया गया. जिसकी वजह से कई ट्रेनें बाधित रहीं. झाझा से इंजीनियर आने के बाद परिचालन को शुरू किया गया.

ये भी पढ़ें-1 मई से सप्ताह में दो दिन चलेगी महानंदा एक्सप्रेस

कड़ी मशक्कत के बाद परिचालन शुरू
झाझा के इंजीनियर ने बताया कि सुबह साढ़े 6 बजे के करीब झाझा शॉप में क्यूल रेलवे स्टेशन प्रबंधक ने जानकारी दी, जिसके बाद तुरंत हम लोग वहां से चले लगभग 2 घंटे के बाद परिचालन को सुचारू रूप से शुरू किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details