बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में मुखिया पति की गोली मारकर हत्या - निरंजन साव

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार निरंजन साव के विरुद्ध विभिन्न थानों में अपहरण, रंगदारी, लूट, हत्या सहित कई संगीन मामले दर्ज है. साथ ही पहले कई आरोपों में वो जेल भी जा चुका था.

लखीसराय
लखीसराय

By

Published : May 22, 2020, 6:49 PM IST

लखीसराय: जिले के अमहरा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनकठा रेलवे स्टेशन से सटे रामनगर गांव में अत्याधुनिक हथियार से लैस अपराधियों ने अमहरा पंचायत की मुखिया सविता देवी के पति निरंजन साव की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बेखौफ अपराधियों ने घटना को मुखिया के घर के पास ही अंजाम दिया.

जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी की घटना से इलाके कोहराम मच गया. खून से लथपथ निरंजन साव को सदर अस्पताल लखीसराय लाया गया. जहां, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार निरंजन साव के विरुद्ध विभिन्न थानों में अपहरण, रंगदारी, लूट, हत्या सहित कई संगीन मामले दर्ज है. साथ ही पहले कई आरोपों में वह जेल भी जा चुका था.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

मौके पर हुई मौत
गौरतलब है कि निरंजन साव जमानत पर था. अपनी दबंगई और आपराधिक छवि के दम पर उसने अपनी पत्नी सविता देवी को अमहरा पंचायत का मुखिया बनाया था. शुक्रवार देर रात निरंजन साव अपने घर के नजदीक ही बैठा था. तभी पांच-छह की संख्या में आए अपराधियों ने निरंजन साव की घेराबंदी कर गोलियों से छलनी कर दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
मामले में एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि निरंजन साव का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले गांव के ही किसी व्यक्ति के साथ उसका विवाद हुआ था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details