लखीसराय: जिले के अमहरा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनकठा रेलवे स्टेशन से सटे रामनगर गांव में अत्याधुनिक हथियार से लैस अपराधियों ने अमहरा पंचायत की मुखिया सविता देवी के पति निरंजन साव की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बेखौफ अपराधियों ने घटना को मुखिया के घर के पास ही अंजाम दिया.
जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी की घटना से इलाके कोहराम मच गया. खून से लथपथ निरंजन साव को सदर अस्पताल लखीसराय लाया गया. जहां, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार निरंजन साव के विरुद्ध विभिन्न थानों में अपहरण, रंगदारी, लूट, हत्या सहित कई संगीन मामले दर्ज है. साथ ही पहले कई आरोपों में वह जेल भी जा चुका था.