लखीसरायःजिले के क्यूल गढ़ी बिशनपुर से बीते 3 दिनों से लापता प्रदीप का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग के मामले में उसे फोन पर धमकी मिली थी. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्हें किसी अनहोनी की आशंका सता रही है.
इसे भी पढ़ेंःबिहार सिपाही चालक परीक्षा का फिजिकल स्थगित, 7 मई से होने थे टेस्ट
फोन पर मिली थी धमकी
दरअसल, गढ़ी बिशनपुर निवासी प्रवीण कुमार सिंह का बेटा प्रदीप कुमार बीते 3 दिनों से लापता है. जिसकी शिकायत लखीसराय नगर थाना में परिजनों ने करवाई है. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जाता है. परिजनों ने बताया कि प्रदीप घर पर एक पत्र छोड़ गया है. जिसमें उसने फोन पर धमकी मिलने की बात बतायी है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ेंः पटना: नाइट कर्फ्यू को लेकर पुलिस अलर्ट, देर रात तक अधिकारी कर रहे हैं निरीक्षण
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
वहीं, घटना के संबंध में प्रदीप के भाई गोविंद ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. उसने बताया कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई तो दूर, उल्टे उन्हें ही दोषी ठहराने की कोशिश की जा रही है.