लखीसरायः बिहार के लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के महुलिया गांव में नक्सलियों ने दो लोगों अगवा कर लिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महुलिया गांव निवासी कर्मवीर यादव और उनके पिता राम जी यादव को अगवा किया गया है.
इसे भी पढ़ें- RRB-NTPC Result: गणतंत्र दिवस पर छात्रों का तिरंगा मार्च, 28 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान
मिली जानकारी के मुताबिक करीब 2 दर्जन की संख्या में नक्सली मंगलवार की देरशाम गांव में घुस गए. उन्होंने हवाई फायरिंग की जिससे गांव में दहशत फैल गया. इसके बाद बाप-बेटे को उठा ले गए. सूचना मिलते ही नक्सली एसपी अभियान मोती लाल अपनी दस्ता टीम के साथ जंगल मे सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस सर्च ऑपरेशन टीम बीएसएफ, एसटीएसएफ सहित लोकल पुलिस शामिल है.
हालांकि पुलिस की दबिश के चलते नक्सलियों ने रामजी यादव को छोड़ दिया है. हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP