लखीसराय:लखीसराय जिले का वांटेड नक्सली मुकेश मंडल को पुलिस ने आज शनिवार काे गिरफ्तार (Naxalites arrested in Munger) कर लिया. वह कई मामलों में फरार चल रहा था. पुलिस उसे तलाश रही थी. जिला पुलिस, नक्सल सेल व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में यह कामयाबी मिली. बता दें कि मुकेश मंडल धरहरा थाना क्षेत्र स्थित दशरथपुर सारोबाग इलाके में छिपकर रह रहा था.
इसे भी पढ़ेंः लखीसराय में SSB और पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ चलाया संयुक्त अभियान, एक नक्सली गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः इस संबध में लखीसराय पुलिस कप्तान पंकज कुमार ने बताया कि मुगेर एसपी जगुनाथ जलारेड्डी को सूचना मिली थी कि सारोबाग इलाके में नक्सली छिपा है. उस पर लखीसराय जिले में कई मामले दर्ज हैं. इस सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) कुणाल कुमार के नेतृत्व में जमालपुर एसटीएफ व नक्सल सेल के पदाधिकारियों की टीम गठित की गई.
इसे भी पढ़ेंःबिहार-झारखंड में सक्रिय 18 लाख का इनामी रिजनल कमांडर विनय यादव समेत तीन नक्सली गिरफ्तार
सर्च अभियान आपरेशनः जिसके बाद सारोबाग इलाके में संयुक्त रूप से सर्च अभियान आपरेशन चलाया गया. इस दौरान वांटेड नक्सली मुकेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार नक्सली लखीसराय जिले के पीरीबजार थाना क्षेत्र स्थित घोघी बरियारपुर का रहनेवाला है. इस पर मुंगेर जिले के लडैयाटांड थाना व धरहरा थाना के अलावा लखीसराय के कजरा, चानन, पीरी बाजार और जमुई के बरहट थाना में संगीन मामले दर्ज हैं. काफी दिनों से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी.