बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः बाल संरक्षण एवं किशोर न्याय विषय पर हुई बैठक, DM-SP समेत कई अधिकारी हुए शामिल - ईटीवी बिहार

लखीसराय में बाल संरक्षण एवं किशोर न्याय 2015 और 2017 विषय पर एक बैठक आयोजित की गई. एक दिवसीय प्रशिक्षण को लेकर हुई बैठक की अध्यक्षता डीएम संजय कुमार ने की. पढ़ें पूरी खबर..

लखीसराय में बैठक
लखीसराय में बैठक

By

Published : Feb 28, 2022, 3:54 PM IST

लखीसरायः लखीसराय में बाल संरक्षण एवं किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 और 2017 विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला को लेकर बैठक (Meeting Regarding Child Protection and Juvenile Justice in Lakhisarai) आयोजित की गई. बैठक लखीसराय समाहरणालय स्थित मंथना भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता डीएम संजय कुमार सिंह ने की है.

यह भी पढ़ें- जज ने सुनाया अनोखा फैसला, इंटर के छात्र को 3 माह तक स्कूल के Students को पढ़ाने की दी सजा

इस मौके पर लखीसराय के पुलिस कप्तान सुशील कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार और जिले के 18 थानों के थानाध्यक्ष शामिल हुए. इसमें हलसी, रामगढ़, पिपरिया, बड़हिया, सूर्यगढ़ा, वीरपुर एससीएसटी और लखीसराय सहित अन्य बाल संरक्षण एवं किशोर न्याय के पदाधिकारी मौजूद थे. इस बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से तथा थाना अध्यक्ष से अपने वक्तव्य को खासकर बाल संरक्षण एवं उनके अधिनियम को सुचारू रूप से चलाने तथा किशोर न्याय को रोकने को लेकर उनके कार्य क्षेत्र में किए गए कार्यों का उल्लेख तथा अन्य विकास कार्यों पर चर्चा परिचर्चा की गई है.

इस संबंध में लखीसराय के जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में चल रहे बाल संरक्षण एवं किशोर न्याय की देखरेख को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के तमाम बड़े पदाधिकारी और सभी थानाध्यक्ष की मौजूदगी में सरकार के द्वारा निर्धारित सभी अधिनियम को लागू करने और उनके कार्य शैली को आगे बढ़ाने को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई आदेशों का उल्लेख किया गया है, जिसे धरातल पर लाने के लिए चर्चा परिचर्चा की गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details