बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: सब इंस्पेक्टर बहाली के लिए परीक्षा संपन्न, 6 केन्द्रों पर 7900 परीक्षार्थी हुए शामिल - पहली पाली मे 441 अभ्यर्थी परीक्षा मे शामिल

लखीसराय जिले के 6 केन्द्रों पर होने वाली परीक्षा की अवधि 2 घंटों की थी. पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक थी. वहीं, दूसरी पाली 2:30 बजे से 4:30 बजे तक हुई.

lakhisarai
पुलिस अवर निरिक्षक भर्ती परीक्षा

By

Published : Dec 22, 2019, 6:32 PM IST

लखीसराय:बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग पटना अवर निरीक्षक, अवर निरीक्षक और सहायक अधीक्षक कारा की संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन रविवार को हुआ. इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई. लखीसराय जिले के 6 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की गई. यहां कुल 7900 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अंदर ले जाने पर पाबंदी
परीक्षा केन्द्र के गेट पर गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरु होने से 20 मिनट पहले केन्द्र के अंदर जाने दिया गया. क्लिपबोर्ड, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केन्द्र के अंदर ले जाने पर पाबंदी थी.

पुलिस अवर निरीक्षक भर्ती परीक्षा

शांतिपूर्वक परीक्षा कराई गई पूरी
लखीसराय जिले के 6 केन्द्रों पर होने वाली परीक्षा की अवधि 2 घंटों की थी. यहां सभी केन्द्रों पर कुल 7900 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश प्रमाण पत्र दिया गया है. पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक थी. वहीं, दूसरी पाली 2:30 बजे से 4:30 बजे तक थी. केआरके उच्च विद्यालय के केन्द्र अधीक्षक जिलेश्वर पंडित ने बताया कि जारी दिशा निर्देश के अनुसार सभी परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्वक परीक्षा दी. यहां पहली पाली मे 441 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि दूसरी पाली में 450 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details