बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः 4 देसी पिस्टल और 8 मैगजीन के साथ एक गिरफ्तार - सरगाव थाना

रंजन कुमार ने बताया कि लखीसराय थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई. इस दौरान गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नालंदा निवासी मुकुंद कुमार, पिता नरेंद्र सिंह, ग्राम- सरगाव, थाना- नरुसराय के रूप में की गई है.

lakhisarai
lakhisarai

By

Published : Dec 31, 2020, 5:55 PM IST

लखीसरायः जिले में नववर्ष को लेकर पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जमुई मोड़ के पास से 4 देसी पिस्टल और 8 मैगजीन बरामद किया है. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
जिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार और मुंगेर डीआईजी मनु महाराज के निर्देश पर नववर्ष को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसे देखते हुए पुलिस लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करके देसी पिस्टल और मैगजीन बरामद की है.

गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ करेगी पुलिस
रंजन कुमार ने बताया कि लखीसराय थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई. इस दौरान गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नालंदा निवासी मुकुंद कुमार, पिता नरेंद्र सिंह, ग्राम- सरगाव, थाना- नरुसराय के रूप में की गई है. पुलिस ने फिलहाल उसे गिरफ्तार करके कवैया थाना हाजत में बंद कर दिया है. गिरफ्तार व्यक्ति को रिमांड में लेकर पुलिस पूछताछ करेगी.

हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई
बता दें कि नए साल में विधि व्यवस्था को कायम रखने के लिए सभी जिले की पुलिस ने कमर कस ली है. नए साल में विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details