लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में गत 3 अगस्त को तीनमुहानी से कजरा जाने वाली पक्की सड़क पर दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड (Bharat Financial Inclusion) के मैनेजर रोहित कुमार से डेढ़ लाख रुपये नकद, मोबाइल फोन एवं अन्य कागजात लूट लिए थे. रोहित बेगूसराय जिले के बछवारा थाने के रुधौली के निवासी हैं. पुलिस ने उस मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार (Four looters arrested) किया है उनसे लूट के कुछ रूपये भी बरामद किए हैं.
सूर्यगढ़ा थाने में 3 अगस्त को दर्ज हुआ था लूट का मुकदमा : इस मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाने में गत तीन अगस्त को मुकदमा (कांड संख्या 236/22) दर्ज किया गया था. इसके अनुसंधान में लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया था. जांच टीम में सूर्यगढ़ा के एसआई राजीव कुमार, बड़हिया के एसआई चंदन कुमार चंदन, चानन थाना प्रभारी रवि कांत कश्यप आदि शामिल थे. इस दल ने कांड का उद्भभेदन करते हुए जमुई के दो अपराधियों को और लखीसराय से दो अपराधियों को एक पिस्तौल, दो कारतूस और अन्य कागजात के साथ गिरफ्तार किया.