बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन को लेकर लखीसराय डीएम ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत - लखीसराय जिलाधिकारी

जिले में वैक्सीनेशन को लेकर डीएम ने कहा कि सिविल सर्जन को विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया है ताकि टीका केंद्र पर ज्यादा भीड़ न लगें.

लखीसराय डीएम
लखीसराय डीएम

By

Published : May 10, 2021, 5:43 PM IST

लखीसराय: जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. संक्रमण की रोकथाम को लेकर वैक्सीनेशन का तेज कर दिया गया है. जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर सरकार तय द्वारा गाइडलाइन पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से खास चर्चा की गई है.

ये भी पढ़ें :लखीसराय: चालान नहीं दिखाने पर बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, दुकान सील

आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा गाइडलाइन का आदेश का पालन किया जा रहा है. जिसको लेकर अस्पताल और आइसोलेशन सेंटर का जायजा लिया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और सिविल सर्जन को कई निर्देश दिया गये हैं.

देखें वीडियो

'18 से 45 वर्ष के लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी पूरी हो गई है. जिसमें कई टीका केंद्र खोलने का निर्देश दिया गया है. साथ ही वैक्सीन केंद्रों पर पंडाल लगाने पर निर्देश दिया गया है. ताकि लोगों को धूप में खड़ा नहीं रहना पड़े. कई बातों को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किया गया है.':संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी

इसे भी पढ़ें :लखीसराय: DM ने आश्रय स्थल का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details