लखीसराय: रेलवे पुलिस ने 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर साउथ विहार एक्सप्रेस में छापेमारी कर 8 किलो गांजा बरामद किया. पुलिस को खुफिया विभाग के द्वारा जानकारी मिली थी कि स्लीपर कोच में गांजा ले जाया जा रहा है.
सूचना के बाद रेल पुलिस हरकत में आई और किऊल-मोकामा रेल खंड के किऊल रेलवे स्टेशन पर बोगी संख्या एस-2 में छापा मारा. कार्रवाई के बाद किऊल रेल थाना उपाधीक्षक सियाराम प्रसाद ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 8 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को भी हिरासत में लिया गया है.