बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: जमीन बिक्री के लेनदेन को लेकर अपहरण, 8 घंटे में सही सलामत बरामद - lakhisarai kidnapping case

जिले में 70 लाख की फिरौती को लेकर अपहरण का मामला सामने आया है. जहां युवक को आठ घंटे में सही सलामत पुलिस ने बरामद कर लिया. इस मामले में अपह्रत कवैया थाना क्षेत्र के हनुमानगर निवासी सुधीर साव के भाई राहुल कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया है.

lakhisarai
जमीन बिक्री के लेनदेन को लेकर अपहरण

By

Published : Dec 21, 2020, 1:39 PM IST

लखीसराय:कवैया थाना क्षेत्र से शनिवार की रात किडनैप किए गए हनुमान नगर निवासी सुधीर साव को पुलिस ने आठ घंटे के अंदर मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के दियारा से बरामद किया है. पुलिस के छापेमारी के दौरान घटना में शामिल अपराधकर्मी फरार होने में सफल रहे.

70 लाख की मांगी गई फिरौती
जमीन कारोबारी हनुमान नगर निवासी सुधीर कुमार साव पिता रामबालक साव का देर रात अपहरण कर लिया गया था. अपहरण को लेकर 70 लाख की फिरौती मांगी गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विवाद कुछ पैसे को लेकर था. इस मामले में अपह्रत कवैया थाना क्षेत्र के हनुमानगर निवासी सुधीर साव के भाई राहुल कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया है.

जमीन बिक्री के लेनदेन को लेकर अपहरण

आठ घंटे बाद ही बरामद हुआ युवक
इस संबध में लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजंन कुमार ने प्रेस को संबोधित कर बताया कि हनुमान नगर निवासी सुधीर के अपहरण की सूचना मिलने पर लखीसराय पुलिस अधिक्षक सुशील कुमार के आदेश पर एक टीम तुंरत गठित किया गया था. अनुंसधान में लगातार छापेमारी चल रही थी. टीम के लगातार मेहनत से अपहरण के मात्र आठ घंटे बाद ही सुधीर को बरामद कर लिया गया है. इसके लिये पुलिस टीम की सराहनीय कदम माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details