बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर आमरण अनशन पर जेडीयू नेता कमल किशोर सिंह

मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर जेडीयू नेता और पूर्व राज्य परिषद सदस्य कमल किशोर सिंह डीएम कार्यालय के सामने तीन दिनों से आमरण अनशन कर रहे हैं.

By

Published : Nov 28, 2019, 9:40 AM IST

lakhisarai
मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर अमरण अनशन

लखीसरायः जिले में पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. पहले चरण में सूर्यगढ़ा प्रखंड के 13 पैक्स में चुनाव होगा. जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इस दौरान मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत भी देखने को मिल रही है. मतदाता सूची में सुधार के लिए जेडीयू नेता और पूर्व राज्य परिषद सदस्य कमल किशोर सिंह डीएम कार्यालय के सामने तीन दिनों से आमरण अनशन कर रहे हैं.

'कॉपरेटिव माफियाओं के इशारे पर हुई गड़बड़ी'
जेडीयू नेता कमल किशोर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि कॉपरेटिव माफियाओं के इशारे पर यह गड़बड़ी हुई है. मतदाता सूची जारी करने से पहले संबंधित अधिकारियों को स्थलीय निरिक्षण करना चाहिए. लेकिन यहां सिर्फ खानापूर्ती कर मतदाता सूची तैयार कर दी गई है.

मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर अमरण अनशन

चिकित्सकों ने की अनशन तोड़ने की अपील
जेडीयू नेता ने कहा कि अगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह अनशन जारी रखेंगे. जिला प्रशासन ने इस संदर्भ में अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है. जेडीयू नेता के स्वास्थ्य की जांच के बाद चिकित्सक उनसे अनशन तोड़ने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details