लखीसराय:लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से सर्तक हो गई है. पुलिस के द्वारा लगातार वाहनों की सघन जांच की जा रही है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने यह कदम उठाया है. वहीं आम लोगों ने जांच के नाम पर परेशान करने का आरोप लगाया है.
सघन जांच करती पुलिस और जानकारी देते एमवीआई अधिकारी वाहनों के कागजात की हो रही जांच
जिले के विभिन्न जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि, चेकिंग अभियान में पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. पुलिस सघन चेकिंग अभियान में छोटे और बड़े वाहनों का प्रदूषण, रोड परमिट और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच कर रही है. वहीं, जांच के दौरान रोके जाने वाले लोगों का तर्क है कि हर समय कागजात साथ लेकर चलना मुश्किल काम है.
अवैध समानों पर विशेष निगरानी
वहीं, जांच कर रहे अधिकारी का कहना है कि वाहन चेकिंग में शराब, हथियार और अवैध रूप से ले जा रहे समान पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. जिले के समाहरणालय मोड़, कबैया थाना चौक, टाउन थाना चौक, विद्या पीठ चौक, आदि जगहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.