बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: दहेज के लिए पति ने की पत्नी की जलाकर हत्या - दहेज न मिलने पर महिला की हत्या

लखीसराय के पीरी बाजार थाना क्षेत्र में विवाहिता को पति द्वारा जलाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी पति और उसके भाई पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Apr 22, 2021, 1:18 PM IST

लखीसराय: जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के घोगी बरियारपुर में पति द्वारा पत्नी को जलाकर मार डालने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पति लगातार दहेज की मांग कर पत्नी को मारता-पीटता और प्रताड़ित करता था. वहीं, पुलिस ने आरोपी पति सहित दो लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुट गयी है.

दहेज के लिए करता था प्रताड़ित
जानकारी के अनुसार, घोघी बरियारपुर के निवासी कन्हैया सिंह का विवाह नालंदा के पावापुरी की निवासी प्रीति कुमारी के साथ हुआ था. शादी के बाद से ही दहेज लोभी पति पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. विवाहिता से मारपीट करने की जानकारी मायकेवालों को भी थी. लेकिन परिजन आरोपी को समझा-बुझाकर मामला शांत करवा देते थे. घटना के बाद मृतक के परिजन ने पीरी बाजार थाने में जेठ और पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना टीका का प्रमाणपत्र देने पर ही फ्रंटलाइन वर्कर को मिलेगा वेतन

“3 दिन पूर्व पिछले 19 तारीख को कन्हैया सिंह अपनी पत्नी प्रीति को पारिवारिक कलह के कारण जला दिया था. जिसके बाद इलाज के दौरान प्रीति की मौत हो गई. भाई ने परिवार वाले के दो लोगों पर उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है.” -वीरेंद्र कुमार, एसआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details