लखीसराय: जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के घोगी बरियारपुर में पति द्वारा पत्नी को जलाकर मार डालने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पति लगातार दहेज की मांग कर पत्नी को मारता-पीटता और प्रताड़ित करता था. वहीं, पुलिस ने आरोपी पति सहित दो लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुट गयी है.
दहेज के लिए करता था प्रताड़ित
जानकारी के अनुसार, घोघी बरियारपुर के निवासी कन्हैया सिंह का विवाह नालंदा के पावापुरी की निवासी प्रीति कुमारी के साथ हुआ था. शादी के बाद से ही दहेज लोभी पति पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. विवाहिता से मारपीट करने की जानकारी मायकेवालों को भी थी. लेकिन परिजन आरोपी को समझा-बुझाकर मामला शांत करवा देते थे. घटना के बाद मृतक के परिजन ने पीरी बाजार थाने में जेठ और पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.