बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर से हार्डकोर नक्सली सुनील मंडल गिरफ्तार, 12 मामलों में पुलिस को थी तलाश - मुंगेर में नक्सली

लखीसराय एसपी पंकज कुमार (Lakhisarai SP Pankaj Kumar) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हार्डकोर नक्सली सुनील मंडल को विशेष पुलिस बल की टीम ने मुंगेर से गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

नक्सली सुनील मंडल
नक्सली सुनील मंडल

By

Published : May 16, 2022, 5:10 PM IST

लखीसरायः बिहार के मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के पीरी बाजार से हार्डकोर नक्सली सुनील मंडल (Hardcore Naxalite Sunil Mandal Arrested From Munger)को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुनील मंडल की गिरफ्तारी की कार्रवाई लखीसराय के नक्सल एएसपी अभियान मोतीलाल के नेतृत्व में की गयी है. सुनील मंडल पर कई थानों में 12 गंभीर कांड अंकित है और कई पूर्व में भी कई कांडों में वह जेल जा चुका है. पुलिस अन्य जिलों में इसके आपराधिक इतिहास को खंगाला रही है.

पढ़ें-हार्डकोर नक्सली राम दुलार यादव रोहतास से गिरफ्तार, लेवी वसूली के कई मामलों का है आरोपी

"पीरी बाजार से एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने 12 नक्सल कांडों में फरार नक्सली सुनील मंडल पिता देवेंद्र मंडल साकिन बरियारपुर थाना पीरी बाजार को गिरफ्तार कर लिया है. सुनील मंडल कई नक्सल कांडों में मुख्य अभियुक्त रहा है. हाल-फिलहाल में उसने जंगल में एक हत्या की घटना को अंजाम दिया था. हमारी पुलिस टीम इस पर लंबे समय से नजर रखे हुए था. सुनील मंडल को जेल भेजा जा रहा है "- मोतीलाल, एएसपी, अभियान लखीसराय

लखीसराय एसपी को मिली थी गुप्त सूचनाः लखीसराय एसपी पंकज कुमार को हार्डकोर नक्सली सुनील मंडल के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. एसपी ने इनपुट के सत्यापन के लिए एएसपी अभियान मोतीलाल को निर्देश दिया. इसके बाद एएसपी अभियान के नेतृत्व में टीम बनाया गया. डीएसपी विभास कुमार, एसटीएफ के जवान और अधिकारी, पीरी बाजार और स्थानीय थाना की पुलिस जवान के साथ विशेष टीम के जवानों ने गिरफ्तारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. एएसपी अभियान ने बताया कि पंकज मंडल से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें-लखीसराय से हार्डकोर नक्सली गुड्डू यादव गिरफ्तार, आजिमगंज पंचायत के मुखिया हत्याकांड सहित कई मामलों में थी तलाश

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details