लखीसराय:बिहार के लखीसराय जिले में नक्सलियों के खिलाफ एंटी नक्सल अभियानपुलिस ने तेज कर दिया है. केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ मिलकर बिहार पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. एंटी नक्सल अभियान के दौरान सोमवार को चानन पुलिस ने हार्डकोर नक्सली गुड्डू यादव को गिरफ्तार (Hardcore Naxalite Guddu Yadav arrested) किया है. गिरफ्तारी चानन थाना क्षेत्र के मलिया नगरदार पुल के पास किया गया. गुड्डू यादव मुंगेर जिले के आजिमगंज पंचायत के मुखिया परमानंद टुड्डू हत्याकांड सहित कई मामले में फरार चल रहा था.
पढ़ें- लखीसराय में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया, SLR और पिस्टल बरामद
कई मामलों में था फरारःलखीसराय के एएसपी अभियान मोतीलाल (Lakhisarai ASP Operation Motilal) ने बताया कि गुड्डू यादव महुलिया में बाप-बेटा का अपहरण मामला, मलिया में मुखिया की हत्या, जमुई और लखीसराय में कई नक्सली वारदातों में संलिप्त था. एंटी नक्सल अभियान में एसटीएफ डीएसपी विभाष कुमार, एसटीएफ डीएसपी मुंगेर सुनील कुमार सहित बड़ी संख्या में बिहार पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने जवानों ने हिस्सा लिया.