बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्यूल महोत्सव की शुरूआत, निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा, 14 सालों से चली आ रही परंपरा - बनारस और अयोध्या

क्यूल महोत्सव के आयोजक नवल कुमार ने कहा कि लगातार 14 साल से क्यूल महोत्सव मनाया जा रहा है. इस महोत्सव में जिले के सांस्कृतिक, पौराणिक और ऐतिहासिक धरोहरों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी.

lakhi
lakhi

By

Published : Jan 23, 2020, 7:24 PM IST

लखीसरायः खगौर गांव स्थित रेलवे कॉलोनी में विगत 14 साल से जगत जननी जगदंबा के मूर्ति अनावरण के बाद क्यूल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, इसी महोत्सव को लेकर स्थानीय आरके उच्च विद्यालय के मैदान से विद्वान ब्राह्मणों की ओर से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 1001 कुंवारी कन्याओं ने सिर पर कलश रखकर भव्य शोभायात्रा निकाली.इस कलश शोभायात्रा के साथ ही लखीसराय के क्यूल महोत्सव का शुभारंभ भी हो गया.

क्यूल महोत्सव का शुभारंभ
क्यूल महोत्सव में देर शाम से मुंबई और कोलकाता के प्रसिद्ध कलाकारों की ओर से जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. दो दिनों तक लखीसराय के ऐतिहासिक धरोहर के रूप में मनाए जाने वाला क्यूल महोत्सव काफी आकर्षक और मनमोहक होगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः...तो क्या कर्पूरी जयंती बस बहाना है! वोट बैंक ही निशाना है

कुंवारी कन्याओं ने निकाली भव्य शोभायात्रा
क्यूल महोत्सव के आयोजक नवल कुमार ने कहा कि लगातार 14 साल से क्यूल महोत्सव मनाया जा रहा है. इस महोत्सव में जिले के सांस्कृतिक, पौराणिक और ऐतिहासिक धरोहरों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी. इस मौके पर बिहार और कोलकाता के प्रसिद्ध कलाकारों की ओर से 2 दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान बिहार सरकार के कई मंत्री और स्थानीय विधायक भी मौजूद रहेंगे. वहीं, बनारस और अयोध्या के कई प्रकांड विद्वान की ओर से प्रवचन का भी आयोजन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details