बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lakhisarai Crime News: बड़हिया में फायरिंग मामले में चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

बड़हिया थाना क्षेत्र में 12 मई को लक्ष्मीपुर निवासी एक युवक पर जान मारने की नीयत से गोली चलायी गयी थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक पिस्टल, एक कटटा, एक जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गयी है.

लखीसराय
लखीसराय

By

Published : May 14, 2023, 8:41 PM IST

लखीसरायः बिहार के लखीसराय जिले में 12 मई को एक युवक को गोली मार दी गयी थी. पुलिस ने इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि बड़हिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी रोशन कुमार पिता विलायती सिंह गढ़ लक्ष्मीपुर से आदर्श लक्ष्मीपुर बाइक से घर जा रहा था. सिमरातर मोर के पास उसे कुछ बदमाशों ने गोली मार दी.

इसे भी पढ़ेंः Lakhisarai Crime News : देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ हत्या का आरोपी गिरफ्तार

चार अपराधी गिरफ्तारः युवक को दो गोली मारी गयी थी. एक गोली दाये पंजरा में तो दूसरा शरीर में लगी. इसके बाद घायल युवक के बयान पर बड़हिया में मामला दर्ज किया गया. कारू सिंह, अंकित सिंह, गुडडू सिंह एवं दो अज्ञात के द्वारा मारपीट एवं जान मारने की नीयत से गोली मारने का आरोप लगाया. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

"12 मई को बड़हिया थाना अध्यक्ष चंदन कुमार को सूचना मिली था कि रोशन कुमार नामक युवक को गोली मारी गयी है. कांड के उद्भेदन को लेकर लखीसराय एएसपी रोशन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम में एसआई और एसएचओ को शामिल किया गया था. अनुसंधान क्रम में विकास सिंह, रौशन सिंह, रौशन सिंह और राधवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया"- पंकज कुमार, एसपी, लखीसराय

पुलिस कर रही जांचः लखीसराय के एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों पर बड़हिया थाना में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के अनुसार तीन-चार दिन पूर्व प्लानिंग कर घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस मामले में और लोगों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details