लखीसराय:जिले के बालिका विद्यापीठ से जमुई मोड़ तक झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बीजेपी के उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा के समर्थन में जुलूस निकालकर रोड शो किया. इसके बाद आर लाल कॉलेज में मुकेश साहनी और नित्यानंद सिंह ने जनसभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज एनडीए की सरकार में लोगों का विकास हुआ है और बिहार का विकास हुआ है.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने विजय सिन्हा के पक्ष में की जनसभा, जनता से मांगा समर्थन - विधानसभा चुनाव की तैयारी
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने भी जनता को आकर्षित करने के लिए अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुट गई हैं.
एनडीए की जनसभा
पूर्व मुख्यमंत्री ने बिहार में हुए विकास को लेकर विजय कुमार सिन्हा को भारी मतों से विजई बनाकर विधानसभा में भेजने की अपील की. यही नहीं एनडीए के गठबंधन में भारत के प्रधानमंत्री के विकास कार्यों की समीक्षा की. इसके साथ ही विकास कार्यों को बताते हुए कहा कि पीएम ने भारत के कश्मीर में 370 धारा हटाकर अमन चैन को बनाया है. यही नहीं भारतीय सेना का भी हौसला बुलंद करते हुए हर तरह से सुविधा पहुंचाने का काम किया. जबकि चयन विकास मुद्दा हो उनको भी इन्होंने हर गरीबों का दर्द समझ कर विकास कार्य किया.
बीजेपी के उम्मीदवार विजयी बनाने की अपील
जनसभा को संबोधित करते हुए अंत में उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से बीजेपी के उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा को विजयी बनाने की अपील की. वहीं, इस संबंध में कहा जाए तो एनडीए की सरकार में पहली सभा आज संबोधित हुई. जिसमें बीजेपी के पूर्व झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और मंत्री नित्यानंद सहित वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश साहनी ने सभा को संबोधित किया है.