लखीसराय: जिले के किसान खेतों में जलजमाव की समस्या को लेकर जिला प्रशासन कार्यालय पहुंचे. वहां उनलोगों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को बताया. किसानों के साथ जदयू के प्रदेश महासचिव सुजीत कुमार के साथ जदयू जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल भी मौजूद रहे.
लखीसराय: खेतों में जलजमाव की समस्या को लेकर DM से मिले किसान, जल निकासी की मांग - modern machine
लखीसराय के बड़हिया इलाके में जलजमाव की समस्या को लेकर किसानों ने डीएम से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान किसानों ने डीएम से अत्याधुनिक तरीके से जल निकासी की मांग की.
मशीनों के जरिए पानी निकासी की मांग
दरअसल, जिले के बड़हिया में अचानक आई बाढ़ ने किसानों के लिए भुखमरी की स्थिति पैदा कर दी है. खेतों में जलजमाव के कारण रबी फसलों की बुआई नहीं हो सकती है. इस बाबत जिला जदयू नेता सुजीत कुमार ने जिला प्रशासन से अत्याधुनिक मशीनों के जरिए किसानों की जमीन से जलजमाव हटाने की मांग की. उन्होंने बताया कि हर साल बारिश के पानी से किसानों के खेतों में जलजमाव हो जाता है, जिस वजह से रबी फसलों की बुआई नहीं हो पाती है. इसी को लेकर वे किसानों के साथ डीएम से मिलने आए.
जल्द से जल्द पानी निकासी की मांग
वहीं, इस बैठक में मौजूद जदयू जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल ने कहा कि जिला का दलहन और बड़हिया टाल क्षेत्र कृषि का सबसे बड़ा क्षेत्र है. यदि समय पर इन इलाकों के खेतों से पानी नहीं निकाला गया, तो किसानों की स्थिति दयनीय हो जाएगी. इसलिए डीएम से जल्द से जल्द इन इलाकों से पानी निकालने की मांग की गई.