बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: दो ऑटो की टक्कर में एक बुजुर्ग की मौत, चार घायल - Death of a person

लखीसराय जिले के नगर थाना अंतर्गत बाईपास सड़क के पास दो टेंपो में भिड़ंत हो गई. जिसके कारण एक यात्री पुल से नीचे गिर गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना में 4 लोगों के घायल होने की खबर है.

लखीसराय
लखीसराय

By

Published : Mar 3, 2021, 10:14 PM IST

लखीसराय:जिले के नगर थाना क्षेत्र में दो टेंपो में भिड़ंत हो गई. जिसके कारण एक यात्री पुल से नीचे गिर गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि 4 लोगों के घायल होने की खबर है. जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान संतर मोहल्ला निवासी बुद्धू चौधरी के रुप में हुईं. मृतक के भाई संजय ने बताया कि बड़े भाई अपने काम से अशोक धाम से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान जिला समाहरणालय से तेज रफ्तार से आ रही टेंपो ने दूसरे टैंपो को टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें-लखीसराय: प्रधानमंत्री कृषि उत्थान को लेकर डीएम ने लाभान्वित योजनाओं का लिया जायजा

हादसे में बुद्धू चौधरी पुल से नीचे गिर गए. जिसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इस घटना में 4 लोग घायल हो गए. इस संबंध में लखीसराय नगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दो टेंपो आपस में भिड़ गए. जिस कारण मौके पर संतर मोहल्ला निवासी की मौत हो गई. 4 लोग घायल हैं, सभी का इलाज लखीसराय सदर अस्पताल में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details