लखीसराय: जिले में जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. इसमें बड़े भाई ने छोटे भाई को पीट कर अधमरा कर दिया. छोटा भाई पहले से फलेरिया की शिकायत की वजह से चल नहीं पा रहा था. उसने किसी तरह अपनी जान बचाई और इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचा.
लखीसराय: जमीन विवाद में बड़े भाई ने लाचार छोटे भाई के साथ की मारपीट - आमुख गांव
उपेंद्र माझी का इलाज लखीसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक इस तरह का कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है.
परिवार वालों के साथ की मारपीट
घायल उपेंद्र माझी ने बताया कि मेरे बड़े भाई रामवृक्ष महतो और मेरे बीच पहले ही घर के मकान और जमीन का बंटवारा कर दिया गया था. इसमें आमुख गांव के दर्जनों लोगों ने हस्ताक्षर किया था. इसके बावजूद बड़े भाई ने जमीन बेचने को लेकर मेरे और परिवार वालों के साथ मारपीट की.
दोषियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
उपेंद्र माझी का इलाज लखीसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक इस तरह का कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है. मामले में आवेदन मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.