बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: ताला तोड़कर आइसोलेशन सेंटर में घुसे डीएम, सिविल सर्जन को फोनकर को हड़काया

तेतरहट आइसोलेशन सेंटर का डीएम ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया.

Tetharhat isolation center
Tetharhat isolation center

By

Published : Apr 30, 2021, 7:48 PM IST

लखीसराय:बिहार सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने का भले ही ढिंढोरा पीट रही हो, लेकिन जमीनी हालात बेहद खराब हैं. बिहार में आइसोलेशन सेंटरों की हालत बेहद खस्ता हैं. जब लखीसराय के डीएम ने तेतरहट आइसोलेशन सेंटर का जायजा लिया तो इसका खुलासा हुआ.

आइसोलेशन सेंटर में ताला लगे रहने कारण एंबुलेंस को भी इंतजार करना पड़ा. डीएम ने कहा कि गार्ड कहीं खाना खाने गया था. इस कारण गेट में ताला लगा है.

डीएम संजय कुमार सिंह तेतरहट आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे लेकिन गेट पर ताला होने के कारण उनको इंतजार करना पडा. इसके बाद डीएम ने मेन गेट का ताला तुड़वाया. बाद में पुलिस और जिला प्रशासन की टीम निरीक्षण के लिए अंदर गयी.

ताला तोड़ते अधिकारी

शो-कॉज नोटिस जारी
निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों की अनुपस्थिति भी देखी गई. इतना ही नहीं आइसोलेशन सेंटर में ना ही एंबुलेंस की व्यवस्था थी और ना ही ठेकेदार मौजूद था. डीएम भी इंतजार में खड़े रहे. इस व्यवस्था को देखकर जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को फोन कर हड़काया. यही नहीं, कार्यरत कर्मी और डॉक्टर की अनुपस्थिति के लिए शोकॉज किया गया.

देखें वीडियो...

ये भी पढ़ें:बगहा: शादी में शामिल होने आए एक ही परिवार के 3 बच्चों की गंडक में डूबने से मौत

डीएम ने आइसोलेशन सेंटर की खामिययों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. आइसोलेशन भवन में 306 बेड हैं. जिसमें 18 ऑक्सीजन युक्त बेड है. भोजन की व्यवस्था है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details