लखीसराय: जिले के मंथना भवन में शनिवार को तमाम बैंक कर्मियों की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह कर रहे थे. इसमें बैंक ऑफ इंडिया, आरबीआई, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक, एचडीएफसी बैंक, देना बैंक, बंधन बैंक और इंडियन बैंक सहित कई बैंकों के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में मुख्य रूप से बैंकों के द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं पर समीक्षात्मक चर्चा हुई.
जिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया 'बैंक के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई. जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. बैंक अधिकारियों से क्रेडिट पालन, जीविका के अधीन बैंक लोन, एग्रीकल्चर, केसीसी, जीटी रेडियन, एमएसएल और केसीसी सहित कई बिंदुओं पर जानकारी ली गई.'