बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: चुनाव की तैयारियों को लेकर DM ने की बैठक

लखीसराय में होने वाले मतदान को लेकर वाहनों की पूर्ति को लेकर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने स्कूल संचालकों के साथ बैठक की. इस दौरान चुनाव की तैयारियों की चर्चा की गई.

lakhisarai
लखीसराय

By

Published : Oct 9, 2020, 6:22 PM IST

लखीसराय:जिले में विधानसभा की तैयारियों को लेकर कई तरह की तैयारियां की जा रही है. ऐसे में जिलाध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में वाहन पूर्ति के लेकर हर स्कूल संचालकों के साथ बैठक की. जिसमें निजी वाहनों को लेने के लिए एक समीक्षात्मक बैठक की गई. वाहनों की संख्या को पूर्ति करने को लेकर जिला अधिकारी ने वाहन की कमी की बात कही है.

बस को लेकर चिंतित
जिले में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन चुनाव 2020 में मतदान के दिन मत कर्मियों को मतदान केंद्र पर जाने के लिए वाहन और मतदान के दिन और मतगणना के दिन हर जगह पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. जिलाधिकारी ने कहा कि जवानों और मतदानकर्मियों को बूथों पर पहुंचाने के लिए बड़े वाहनों की जरूरत है. और जिले में वाहनों की संख्या कम है. जो चिंता का विषय है.

दूसरे जिलों से बसों की मांग
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बसों और निजी वाहनों की कमी है. जिसे पूर्ति करने के लिए स्कूल संचालकों के साथ बैठक की गई है. जिसमें स्कूल प्रबंधन की ओर से सभी वाहनों को लेने की अपील की गई है. डीएम ने बताया कि पटना से 75, नालंदा से 40 वाहन और मीडियम 349 वाहनों की जरूरत है. जिसमें 200 पटना से और 149 नालंदा मांगा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details