लखीसराय: जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अतंगर्त अलीनगर पंचायत की सरपंच सुशीला देवी ने लोगों को प्रधानमंत्री के आयुष्मान भारत कार्ड की जानकारी दी. सरपंच ने कचहरी अलीनगर में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के अंतर्गत हर सुविधा और इससे लाभ उठाने की जानकारी लोगों तक पहुंचाई.
लखीसराय में प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्ड कार्ड का वितरण, 100 लोगों को मिला लाभ - लखीसराय की ताजा खबर
लखीसराय में संरपच सुशीला देवी ने लोगों को प्रधानमंत्री के आयुष्मान भारत कार्ड की जानकारी दी. इस अभियान के तहत कार्यक्रम में 100 के बीच प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्ड कार्ड का वितरण किया गया.
प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड की जानकारी
सरपंच सुशीला ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री आयुष्मान में कार्य कर रहे लोगों से हर गांव और हर शहर तक इसकी जानकारी पहुंचाने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने पत्रकारों को भी इसके बारे में लोगों को जानकारी देने की बात कही है. सरपंच ने कहा कि हर पंचायत में हर परिवार को भारत सरकार के इस ऑफर को पूर्ण रुपेण लागू करने को लेकर लोग आगे आये. साथ ही इससे मिलने वाले सभी फायदे की जानकारी हासिल करें.
आयुष्मान गोल्ड कार्ड का वितरण
सरपंच ने आयुष्मान भारत के तहत हर परिवार को अस्पताल में मिलने वाले प्रति साल 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा देने की बात कही है. इस अभियान के तहत कार्यक्रम में 100 के बीच प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्ड कार्ड का वितरण किया गया.