लखीसराय:बिहार के लखीसराय मनकठा रेलवे स्टेशन (Mankatha Railway Station In Lakhisarai) पर पांच पंचायतों के सामुहिक गांव के लोगों ने दैनिक यात्री संध के बैनर तले एक दिवसीय रोषपूर्ण धरना का आयोजन किया. जिसमें कुल पांच सूत्री मांगों का प्रस्ताव पास करने को लेकर दानापुर डिवीजनल के अधिकारियों से मांग की गई है. इस धरने के आयोजन पर भाड़ी संख्या में जीआरपी, रेल पुलिस और लोकल पुलिस मौके पर तैनात रही. विगत कई दशक से मनकठा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के नाम पर शून्य पड़ा हुआ और इसकी सौन्दर्यीकरण अतिआवश्यक है जो मांग रखी गई है.
ये भी पढ़ें-बिहार के बड़हिया स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर चक्का जाम, 37 ट्रेनें रद्द, 71 का रूट बदला
रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए धरना :उसमें से मुख्यत: मनकठा रेलवे स्टेशन पर पूर्व की तरह पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस और दानापुर साहेबगंज एक्सप्रेस का ठहराव, ऊपरी पैदल पुल बनाने का प्रस्ताव, सभी पैजेन्जर ट्रेनों का स्पेशल एंव एक्सप्रेस दर्जा समाप्त कर सामान्य किराया और प्लेटफार्म पर प्रसाधनों/शौचालय का निर्माण कराने की मांग शामिल है जबकि इस मनकठा स्टेशन पर कुल पांच पंचायतों और जमुई, शेखपुरा को जोड़ने का काम करती है.
'विगत अंग्रेज जमाने से गांव को जोड़ने वाली पुल जर्जर हो गई उसके बदलाव, प्लेटफार्म का सौन्द्धीकरण और पैदल चलने वाले ऊपरी पुल की आवश्कता है. आए दिन दुर्घटना से लोगों की मौत होती है.'- अशोक कुमार, अध्यक्ष, दैनिक यात्री संघ
तीन लोगों की हुई थी मौत :हाल में भी एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हुई है जबकि रेल डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि आज यात्री संघ के अध्यक्षयों के द्धारा विभिन्न पंचायतों से आए हुए लोगों के द्धारा एक जुटता, एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है जिसमें कुल मांग रखी गई है. शांतिपूर्ण लोग धरना को सफल बनाने में लगे है. सुरक्षा के ख्याल से 60 से 70 पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है जिसमें लोकल पुलिस , जीआरपी और रेल पुलिस शामिल है. शंति वातावरण के साथ धरना हुआ है.