बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जब लखीसराय में DM ने खुद पकड़ ली हंसिया, खेत में काटने लगे धान - ईटीवी भारत न्यूज

लखीसराय में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह (DM Sanjay Kumar Singh) ने कई अधिकारियों के साथ किसान उपजाऊ धान के उत्पादन का निरीक्षण किया है. उन्होंने न केवल संबंधित पदाधिकारियों और किसानों को आवश्यक निर्देश दिया, बल्कि खुद खेतों में हंसिया चलाकर इसका शुभारंभ किया. वहीं अनुमानित उत्पादन दर कम मिलने से किसान परेशान हो रहे हैं.

जब लखीसराय में DM ने खुद पकड़ ली हंसिया, खेत में काटने लगे धान
जब लखीसराय में DM ने खुद पकड़ ली हंसिया, खेत में काटने लगे धान

By

Published : Dec 3, 2022, 10:25 PM IST

Updated : Dec 4, 2022, 6:19 AM IST

लखीसराय:बिहार के लखीसराय में धान कटनी शुरू (Paddy Harvesting Started in Chapra) हो गई है. लखीसराय के डीएम संजय कुमार सिंह (lakhisarai DM Sanjay Kumar Singh) ने हंसिया चलाकर इसका शुभारंभ किया. शनिवार को धान फसलकी क्रॉप कटिंग कई पदाधिकारियों की उपस्थिति में करवाई (Crop cutting of paddy in presence of DM) गई. जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया.

ये भी पढ़ें:बेतिया: गौनाहा प्रखंड के नहरों में नही हैं पानी, पटवन के लिए परेशान किसान

जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नंदनामा पंचायत में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और एसडीओ संजय कुमार अंचलाधिकारी अमर कुमार शर्मा, राजस्व अधिकारी अंजली और प्रखंड बीसीओ प्रमोद कुमार सहित कई अधिकारियों ने किसान उपजाऊ धान के उत्पादन का निरीक्षण किया है. जहां धान फसल की क्रॉप कटिंग किसान गुड्डू सिंह के खेत में जाकर जांच की है और किसानों द्वारा उत्पादन कच्चा धान का जायजा लिया. जिसमें कुल 44 .16 गेहूं का उत्पादन हुआ. इसके आधार पर पर प्रति हेक्टेयर 88.320 ग्राम क्विंटल का उत्पादन हुआ है.

उत्पादन दर कम मिलने से किसान हुए चिंतित:कृषि विभाग लखीसराय के द्वारा अनुमानित उत्पादन 54 क्विंटल प्रति हेक्टेयर दिया गया है. जो कि वास्तविक उत्पादन से काफी कम है. जिसको लेकर नंदना पंचायत के किसान काफी चिंतित हैं. क्योंकि कई किसान पैक्स में धान देने से वंचित रह जाएंगे. इस मौके पर बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष प्रियरंजन पांडे, बिल्लो पैक्स अध्यक्ष जगदीश साव, भंवरिया पैक्स प्रतिनिधि छोटू कुमार, नंदनामा पैक्स अध्यक्ष गुड्डू कुमार, किसान सलाहकार मदन पासवान, अजय कुमार, किसान उमाकांत सिंह, शालिग्राम सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

"पैक्स में धान की खरीदारी नहीं हो रही थी और लोगो की शिकायत भी मिल रही थी किसानों की अगर फसल नहीं बिकी और पैक्स के द्वारा खरीदारी नहीं होगी तो वैसे में किसानों के लिए समस्या बन सकती थी. इसी को लेकर आज नंदनामा में किसानो के साथ बैठक किया गया है और उत्पादन की जांच की गई है.":- संजय कुमार, जिला अधिकारी

ये भी पढ़ें:गया: क्रॉप कटिंग कर की गई गेहूं की पैदावार का आकलन

Last Updated : Dec 4, 2022, 6:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details