लखीसराय: बिहार के लखीसराय में पुलिस ने सोमवार को सॉल्वर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से वॉकी टॉकी और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किये गये. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग दरोगा की परीक्षा में परीक्षार्थियों से पैसा लेकर उत्तर उपलब्ध कराने की तैयारी थी. लखीसराय विद्यापीठ के पास एक होटल से यह गिरफ्तारी हुई है. बता दें कि रविवार को बिहार में दारोगा भर्ती की परीक्षा हुई है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार को सॉल्वर गैंग के होटल में रुके होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सहायक पुलिस अधीक्षक एएसपी रोशन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी छापेमारी दल का गठन किया गया. पुलिस टीम ने होटल में छापेमारी कर सॉल्वर गैंग के साथ धीरज कुमार पिता भगवान राम गांव निस्ता गांव थाना सूर्य गढ़ा जिला लखीसराय, सरवन कुमार पिता श्याम सुंदर चंद्रपुरा गांव थाना जिला लखीसराय एवं मिथुन कुमार पिता पलटन पासवान गांव सनौली थाना संग्रामपुर जिला मुंगेर को गिरफ्तार कर लिया.
इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बरामदः परीक्षा केंद्र के पास जैमर लगा होने के कारण इन लोगों के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग परीक्षार्थियों को प्रश्न उत्तर बताया जाता था. इसके पास से 5 वॉकी टॉकी, वॉकी टॉकी चार्जर, ब्लूटूथ डिवाइस, रिसीवर डिवाइस, रिसीवर डिवाइस में लगने वाली छोटी बैटरी, मोबाइल फोन, एटीएम एवं डेबिट कार्ड, दरोगा परीक्षा का प्रश्न उत्तर लिखा कागज, ओएमआर शीट और एक चार चक्का वाहन बरामद किया गया.