बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lakhisarai News: 40 लाख के धोखाधड़ी के मामले लखीसराय डीटीओ गिरफ्तार, कैमूर पुलिस पटना ले गई - Lakhisarai DTO arrested in fraud case

Lakhisarai DTO Arrested: बालू ठेका के नाम पर 40 लाख रुपये के धोखाधड़ी मामले में लखीसराय डीटीओ जिया उलल्लाह को कैमूर पुलिस ने इनके आवास से गिरफ्तार किया है. डीटीओ को कैमूर पुलिस अपने साथ पटना लेकर चली गई. पढ़ें पूरी खबर.

लखीसराय डीटीओ गिरफ्तार
लखीसराय डीटीओ गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2023, 5:13 PM IST

लखीसराय डीटीओ गिरफ्तार

लखीसराय: लखीसराय के डीटीओ जिया उलल्लाह को कैमूर पुलिस ने गिरफ्तार कियाहै. बताया जाता है डीटीओ पर एक युवक से बालू बंदोबस्ती के नाम पर 40 लाख धोखाधड़ी करने का आरोप है. फिलहाल कैमूर डीएसपी शिवशंकर कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम आवास पर छापेमारी कर डीटीओ को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गई है. गिरफ्तारी के बाद कैमूर पुलिस ने इसकी सूचना डीएम अमरेंद्र कुमार और एसपी पंकज कुमार को भी दे दी है.

लखीसराय डीटीओ गिरफ्तार:डीटीओ की गिरफ्तारी से परिवहन विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. कैमूर पुलिस ने डीटीओ जियाउलल्लाह को गिरफ्तार कर सीधे कबैया थाना लाई, जहां पूछताछ के बाद कैमूर थाना पुलिस अपने साथ पटना ले गई. हालांकि इस पूरे मामले में कैमूर डीएसपी शिवशंकर कुमार ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ इनकार किया है. डीटीओ जियाउलल्लाह के गिरफ्तारी के बाद लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

कोर्ट ने अग्रिम जमानत कर दी थी खारिज: बता दें कि लखीसराय डीटीओ जियाउलल्लाह अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट गए थे. कोर्ट ने अग्रिम जमानत खारिज कर दी थी. जिसके बाद कैमूर पुलिस के डीएसपी शिवशंकर कुमार और कैमूर पुलिस की टीम कबैया पुलिस थानाध्यक्ष वैभव कुमार के सहयोग से कबैया थाना क्षेत्र स्थित आवास पर छापेमारी कर डीटीओ को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गई है.

28 अगस्त को डीटीओ के खिलाफ दर्ज: बताया जाता है कि पटना के आर्थिक अपराध ईकाई में 28 अगस्त 2023 को दर्ज हुआ था. उस वक्त भमुआ में डीपीआरओ थे. इनके चचेरे भाई व एक होमगार्ड पर कैमूर जिले में बालू घाट की बंदोबस्ती के नाम पर एक शख्स से 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा भी जांच कराई गई. जिसमें तीनों आरोपियों के खिलाफ संलिप्तता पाई गई. विभाग ने तीन नोटिस भेजा गया, लेकिन पक्ष रखने के लिए उपस्थित नहीं हुए.

ये भी पढ़ें:

Lakhisarai News : लखीसराय में धोखाधड़ी मामले में आरोपी के घर की कुर्की, कोल माइंस दिलाने के नाम पर की थी 1 करोड़ की ठगी

फर्जी IT अफसर बनकर ठेकेदार के घर रेड मारने वाले 6 गिरफ्तार, झांसे में लेकर की थी लाखों की ठगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details