लखीसराय: लखीसराय के डीटीओ जिया उलल्लाह को कैमूर पुलिस ने गिरफ्तार कियाहै. बताया जाता है डीटीओ पर एक युवक से बालू बंदोबस्ती के नाम पर 40 लाख धोखाधड़ी करने का आरोप है. फिलहाल कैमूर डीएसपी शिवशंकर कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम आवास पर छापेमारी कर डीटीओ को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गई है. गिरफ्तारी के बाद कैमूर पुलिस ने इसकी सूचना डीएम अमरेंद्र कुमार और एसपी पंकज कुमार को भी दे दी है.
लखीसराय डीटीओ गिरफ्तार:डीटीओ की गिरफ्तारी से परिवहन विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. कैमूर पुलिस ने डीटीओ जियाउलल्लाह को गिरफ्तार कर सीधे कबैया थाना लाई, जहां पूछताछ के बाद कैमूर थाना पुलिस अपने साथ पटना ले गई. हालांकि इस पूरे मामले में कैमूर डीएसपी शिवशंकर कुमार ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ इनकार किया है. डीटीओ जियाउलल्लाह के गिरफ्तारी के बाद लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
कोर्ट ने अग्रिम जमानत कर दी थी खारिज: बता दें कि लखीसराय डीटीओ जियाउलल्लाह अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट गए थे. कोर्ट ने अग्रिम जमानत खारिज कर दी थी. जिसके बाद कैमूर पुलिस के डीएसपी शिवशंकर कुमार और कैमूर पुलिस की टीम कबैया पुलिस थानाध्यक्ष वैभव कुमार के सहयोग से कबैया थाना क्षेत्र स्थित आवास पर छापेमारी कर डीटीओ को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गई है.