लखीसराय : बिहार के लखीसराय में रेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रुपये की ठगी मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर कुर्की जब्ती की. दरअसल, हरियाणा स्थित सोनीपत के व्यवसायी हरदीप दयाल को झारखंड में कोल माइंस दिलाने के नाम पर एक करोड़ रुपये की ठगी की गई थी. इसी मामले में आरोपी आरोपी मुकेश ठाकुर फरार था. उसी के घर कुर्की जब्ती की गई.
ये भी पढ़ें :Theft in Lakhisarai : बीएसएफ का भगोड़ा सिपाही गरीब व लाचार बच्चों से करवाता था चोरी, 6 पकड़ाये
कोल माइंस दिलाने के नाम पर हुई थी ठगी : बताते चलें कि लखीसराय के व्यवसायी व रांची में रहने वाले रामाशीष साव उर्फ सुकुल साव ने सोनीपत के व्यवसायी हरदीप दयाल से कोल माइंस के नाम पर तीन बार में एक करोड़ रुपये की ठगी कर ली थी. बाद में जरूरी पेपर की कमी बताकर ठेका नहीं देने की बात कहकर हरदीप दयाल को देवघर में 31 मार्च को रुपया लौटा दिया. उसी शाम झाझा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के चार जवानों ने रुपये से भरा बैग जांच के नाम पर उतार लिया था.
चार रेल पुलिस के सिपाही भी आरोपी : बाद में पता चला कि चारो पुलिस के जवान भी सुकुल साव के गिरोह में शामिल हैं. इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार रेल पुलिस के चारों जवानों को पहले ही जेल भेज दिया था. वहीं इस मामले में फरार चल रहे आरोपी मुकेश ठाकुर और अन्य के खिलाफ रेल पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. कुर्की जब्ती के दौरान पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में घर में रखा सारा सामान जब्त कर लिया.
"झाझा कांड के अनुसंधान में कोर्ट के आदेश के बाद आरोपियों के घर कुर्की जब्ती की गई. इस कांड में मुख्य रूप से नौ लोग संलिप्त थे. इसमें कुल पांच लोग पूर्व में न्यायिक हिरासत में हैं, जो अभी फरार हैं. उसके घर पर कुर्की का आदेश हुआ है उसमें रामाशीष साव उर्फ शुकुल साव, तनिक वर्मा और मुकेश ठाकुर शमिल हैं."-नसीब झा, जीआरपी थानाध्यक्ष, किऊल, लखीसराय