बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lakhisarai News: पत्रकार पर गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में किए कई बड़े खुलासे - लखीसराय में पत्रकार पर फायरिंग

लखीसराय में पत्रकार पर फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें पूछताछ में कई खुलासे किए. आरोपी ने बताया कि सोमेंद यादव की हत्या में पत्रकार का हाथ था, इसलिए उसे भी मारने के लिए हमला किया था. पढ़ें पूरी खबर...

पत्रकार पर गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पत्रकार पर गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 20, 2023, 10:19 AM IST

लखीसरायःबिहार के लखीसराय में पत्रकार पर जानलेवा हमले में में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान संतोष यादव के रूप में हुई है, जिससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि संतोष यादव कुछ दिन पहले सोमेंद यादव की हत्या मामले में भी आरोपी रहा है. इस कार्रवाई के बारे में लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने दी.

यह भी पढ़ेंःBihar Crime : पिता की हत्या के चश्मदीद पत्रकार पर फायरिंग, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

लखीसराय में पत्रकार पर हमलाः लखीसराय एसपी पकंज कुमार ने बुधवार को बताया कि 14 सितम्बर को सुबह करीबन आठ बजे हलसी थानान्तर्गत लखीसराय सिसमा मार्ग पर दैनिक अखबार के पत्रकार अवध किशोर के उपर 2 लोगों ने फायरिंग की थी. हालांकि इस दौरान उसे गोली नहीं लगी थी. इस मामले में सीसीटीवी खंगाला गया था, जिसमें अपराधियों को पहचान की गई है. इस मामले में कुल तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

जमीन विवाद का मामलाः एसपी ने बताया कि मंगलवार की रात SIT ने मुख्य साजिशकर्ता संतोष पहलवान पिता सरयुग यादव साकिन धीरा, हलसी को गिरफ्तार किया है. काफी पुछताछ के बाद संतोष पहलवान ने बताया कि पत्रकार अवधकिशोर से ग्रामीण सोमेंद यादव से जमीन विवाद का मामला चल रहा था, जिसमें संतोष के परिवार का कई सदस्य लोगों का नाम थाने में दर्ज किया था. सोमेन्द के परिवार के द्वारा उकसाया गया, जिसमें अवध किशोर की हत्या करने के लिए फायरिंग की गई थी.

छापेमारी में गिरफ्तारीः एसपी ने यह भी बताया कि कुछ दिन पूर्व सोमेंद यादव की हत्या कर दी गई थी. संतोष को लगता था कि पत्रकार की इसमें भूमिका है, जिस कारण भी उसपर फायरिंग की गई. हालांकि पत्रकार इस घटना में बाल बाल बच गया. इसको लेकर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही थी.

"पत्रकार पर हमला मामले में संतोष पहलवान को गिरफ्तार किया गया है. कुछ दिन पहले सोमेंद यादव की हत्या हुई थी. इसमें भी संतोष नामजद आरोपी था. संतोष को लगा था कि सोमेंद की हत्या में पत्रकार की भी भूमिका थी. इसके अलावा पत्रकार का गांव के लोगों से भी विवाद चल रहा था. इसी को लेकर पत्रकार पर फायरिंग की गई थी. इस मामले में संतोष को गिरफ्तार किया गया है. इस हमले में अन्य लोगों की भूमिका सामने आई है, जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है."-पंकज कुमार, एसपी, लखीसराय

ABOUT THE AUTHOR

...view details