बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः नक्सलियों के खिलाफ जंगलों में कॉम्बिंग ऑपरेशन, कई नक्सली घायल - माओवादियों के खिलाफ लखीसराय में कांबिंग ऑपरेशन

डीआईजी मन्नू महराज के नेतृत्व में मुंगेर प्रमंडल के तीन जिलों में नक्सलियों के विरुद्ध विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जहां पिछले एक माह में दर्जनों माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है.

कांबिंग ऑपरेशन

By

Published : Nov 15, 2019, 10:14 AM IST

लखीसरायः एएसपी ऑपरेशन अभियान पवन उपाध्याय के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ जंगलों में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया. इस अभियान में सीआरपीएफ, एसटीएफ और जिला पुलिस भी शामिल थी. डीआईजी मन्नू महराज के नेतृत्व में मुंगेर प्रमंडल के तीन जिलों में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है. इस विशेष सर्च अभियान में एक माह के अंदर दर्जनों माओवादियों को गिरफ्तार किया गया.

जंगलों में तेज हो गई है माओवादी गतिविधी
जिले के नक्सल प्रभावित चानन, कजरा, पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बाकुड़ा, बरमसिया,शीतला कोडासी, घोघरघाटी के पास सर्च ऑपरेशन में पुलिस की गोलियों से कई नक्सली घायल हुए हैं. बताया जाता है कि माओवादी ने अपनी गतिविधियों को तेज करने के लिए जंगल में आएं हैं. यहां किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए नक्सली जुटे थे. जिसकी गुप्त सूचना पर पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू था.

पुलिस के जवान

पुलिस से मुठभेड़ में कई नक्सली घायल
इसी क्रम में गुरुवार दोपहर को भी नक्सलियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई. जिसमें कई नक्सली घायल हुए. नक्सलियों के मारे जाने की भी आशंका जताई जा रही है, लेकिन डेडबॉडी नहीं मिलने के कारण पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर पा रही है. देर शाम तक कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी था.

ये भी पढ़ेंः हर घर नल-जल योजना को लेकर DM की समीक्षा बैठक, दिए सख्त निर्देश

'आगे भी जारी रहेगाकॉम्बिंगआपरेशन'
लखीसराय एएसपी अभियान पवन उपाध्याय ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों के जंगलों में लगातार कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिससे नक्सलियों के हौसला पस्त हो चुके हैं. सर्च अभियान अभी जारी रहेगा. एएसपी ने कहा कि नक्सलियों की धरपकड़ और जंगली क्षेत्र के ग्रामीणों में सुरक्षा के प्रति आत्मविश्वास कायम रखने के लिए कॉम्बिंग आपरेशन चलाया जा रहा है. ताकि माओवादियों पर लगाम लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details