लखीसराय:जिले के रामगढ़ थाना चौक के अंतर्गत परसाखंदा गांव में करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार परसाखंदा ग्राम निवासी स्वर्गीय राम स्वरूप मांझी के बेटे देवन मांझी अपने पुत्र छतीश कुमार के साथ अपने खेत में निकोनी का कार्य कर रहे थे.
लखीसराय: करंट की चपेट में आने से पुत्र की मौत, पिता गंभीर रूप से जख्मी - लखीसराय में बच्चे की मौत
लखीसराय में करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई. इस दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार दोनों खेत जा रहे थे. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गये.
करंट लगने से एक बच्चे की मौत
करंट की चपेट में आने से मौत
इस दौरान अचानक मोटर चलाने के लिए लगाए गए बिजली के तार की चपेट में आ जाने से छतीश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे बचाने के लिए उनके पिता देवन मांझी भी करंट की चपेट में आ जाने से बुरी तरीके से जख्मी हो गए.
सदर अस्पताल में भर्ती
दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान छतीश कुमार की मौत हो गई. वहीं देवन मांझी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.