बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: शादी का विरोध करने पर प्रेमिका के पति पर जानलेवा हमला - शादी का विरोध करने प्रेमिका पति पर जानलेना हमला

कहते हैं प्यार अंधा होता है. व्यक्ति क्या कब कर जाए, पता नहीं चलता है. जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. एक शख्स ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका से विवाह करने के लिए जानलेवा कदम उठा लिया. पढ़ें पूरी खबर..

लखीसराय में प्रेमिका के पति को मारा चाकू
लखीसराय में प्रेमिका के पति को मारा चाकू

By

Published : Jun 11, 2021, 9:42 AM IST

बांका: जिले के चानन इलाके में एक शख्स ने प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के पति पर चाकू से जानलेवा हमला किया है. घटना की सूचना पर परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल लखीसराय ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने निजी अस्पताल रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में गई नौकरी, पत्नी को स्टेशन पर छोड़कर फरार हुआ पति

चाकू से गोदकर किया जख्मी
दरअसल, आइसक्रीम वेंडर राजेश कुमार गुप्ता की पत्नी का उसी गांव के कौशल यादव नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पत्नी को अपना बनाने मकसद से कौशल ने बीती मानपुर पुल के निकट आइसक्रीम बेचकर लौट रहे राजेश कुमार गुप्ता को चाकू से गोद-गोद कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया.

ये भी पढ़ें-पत्नी की चाहत देख पति ने खुद शादी के बंधन से किया आजाद, प्रेमी से कराई शादी

जबरन शादी का विरोध करने पर मारा चाकू
राजेश के भाई ने बताया कि उनके भाई की पत्नी से मानपुर गांव का ही रहने वाला कौशल यादव से प्रेम प्रसंग चल रहा था. रौशन यादव जबरन उनके भाई के पत्नी से विवाह करना चाहता है. जिसका उनके भाई के विरोध करने पर कौशल यादव इस जानलेवा हमले को अंजाम दिया है. वहीं इस मामले पर चानन थाना पुलिस कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details