बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः रेलवे ट्रैक के पास से रिटायर्ड रेलकर्मी का शव बरामद - body on railway track in lakhisarai

चानन प्रखंड में रेलवे ट्रैक के पास से एक शव बरामद हुआ था. जिसकी पहचान चुरामन बीघा गांव निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी विशेश्वर दास के रूप में हुई.

लखीसराय
लखीसराय

By

Published : Apr 1, 2021, 7:43 PM IST

लखीसरायःजिले के चानन प्रखंड अंतर्गत कुंदर गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे गुरुवार सुबह एक शव बरामद हुआ था. स्थानीय लोगों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश में जुट गई.

ये भी पढ़ेंः गया में चाची और भतीजे का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या पर जांच जारी

शाम में मृतक की पहचान चुरामन बीघा गांव निवासी स्व. दशरथ दास के पुत्र रिटायर्ड रेलकर्मी विशेश्वर दास के रूप में हुई. उसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. दरअसल, मृतक के जेब से काजग बरामद हुआ था. जिसमें एक मोबाइल नंबर दर्ज था. पुलिस ने उस नंबर पर फोनकर घटना की सूचना दी. उसके बाद परिजनों ने आकर शव की पहचान की.

मृतक के पुत्र रामदास ने बताया 'पिता जी होली पर बख्तियारपुर स्थित बड़े भैया के घर गए थे. वहां से बुधवार को गांव के लिए निकले लेकिन घर नहीं पहुंचे. हमलोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पती नहीं चला. गुरुवार को पुलिस ने फोनकर उनका शव बरामद होने की जानकारी दी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details