बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली गई मोटरसाइकिल रैली - मतदाता जागरुकता रैली

लखीसराय में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. डीएम ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया.

lakhisarai
मोटरसाइकिल रैली

By

Published : Oct 19, 2020, 3:49 PM IST

लखीसराय: समाहरणालय स्थित आम निर्वाचन चुनाव 2020 के मद्देनजर मोटरसाइकिल जागरुकता अभियान रैली निकाली गई है. डीएम संजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया. मतदाता जागरुकता के तहत जिला स्वीप कोषांग के तत्वधान में जिला समाहरणालय के प्रांगण में सेल्फी प्वाइंट और जागरुकता केंद्र तैयार किया गया.

डीएम ने किया उद्घाटन
इसका शुभारंभ डीएम संजय कुमार ने किया और विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया. बता दें इसके पश्चात जिला समाहरणालय में मतदाता जागरूक को लेकर मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया गया. यह रैली जिला समाहरणालय परिसर से शुरू होकर मुख्य सड़क होते हुए बालिका विद्यापीठ तक गयी.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
डीएम संजय कुमार ने लोगों से मीडिया के माध्यम से अपील किया है कि 28 अक्टूबर को बिहार आम निर्वाचन चुनाव 2020 में भारी संख्या में लोग मतदान केंद्र पर जाकर अपना मतदान करें. जिसके लेकर मोटरसाइकिल रैली निकाली गई है. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र पर मतदान देने वाले लोगों को सैनेटाइजर, ग्लव्स, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदान देने की अपील की है.

कई अधिकारी रहे मौजूद
इसका समापन समाहरणालय में ही किया जाएगा. इस मौके पर डीएम संजय कुमार, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ब्रजेश कुमार और चुनाव निर्वाचन सदस्य प्रेमलता कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details