बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में बिहार विशेष सर्वेक्षण के संविदाकर्मियों ने प्रर्दशन किया - लखीसराय जिले में विरोध प्रदर्शन

बिहार विशेष सर्वेक्षण के संविदाकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन (Bihar Special Survey contract workers protest in Lakhisarai) किया. इस दौरान संविदकर्मियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. पढ़ें पूरी खबर...

लखीसराय में संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन किया
लखीसराय में संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन किया

By

Published : Feb 25, 2022, 4:46 PM IST

लखीसराय:बिहार के लखीसराय जिले में विरोध प्रदर्शन (Protest in Lakhisarai) किया गया. प्रदर्शन नियमितीकरण की मांग को लेकर बिहार विशेष सर्वेक्षण में पदस्थ संविदाकर्मियों ने बंदोबस्त कार्यालय के सामने किया गया था. संविदा कर्मियों का आरोप है कि सरकार ने वर्ष 2018 में सर्कुलर के माध्यम से संविदा कर्मियों को नियमित करने के निर्देश दिए थे. बावजूद इसके अब तक इस निर्देश का पालन नहीं किया गया.

यह भी पढ़ें:STET Students Protest: प्रदेश राजद कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थी, विधानसभा घेराव का किया ऐलान

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि संविदा कर्मियों को अविलंब नियमित करने सहित पांच सूत्रीय मांग को पूरा किया जाए. पांच सूत्रीय मांगों में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के नियम अंतर्गत वाहन उपलब्ध कराने या राशि उपलब्ध कराने, समय पर मानदेय भुगतान करने और किसी दुर्घटना में कर्मी की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को उचित सहायता राशि प्रदान करने की मांग की गई है.

बिहार विशेष सर्वेक्षण कर्मी संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि अब तक कर्मियों को नियमित नहीं किया गया है. यह सब विभागीय लापरवाही के कारण हो रहा है. सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी अथम राणा प्रताप सिंह का कहना है कि बंदोबस्त कार्यालय में पदस्थ संविदा कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है. जिसे विभागीय उच्चाधिकारियों को भेज दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:प्रदर्शन कर रहे STET 2019 के अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस ने किया लाठीचार्ज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details