लखीसराय:बिहार के लखीसराय जिले में विरोध प्रदर्शन (Protest in Lakhisarai) किया गया. प्रदर्शन नियमितीकरण की मांग को लेकर बिहार विशेष सर्वेक्षण में पदस्थ संविदाकर्मियों ने बंदोबस्त कार्यालय के सामने किया गया था. संविदा कर्मियों का आरोप है कि सरकार ने वर्ष 2018 में सर्कुलर के माध्यम से संविदा कर्मियों को नियमित करने के निर्देश दिए थे. बावजूद इसके अब तक इस निर्देश का पालन नहीं किया गया.
यह भी पढ़ें:STET Students Protest: प्रदेश राजद कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थी, विधानसभा घेराव का किया ऐलान
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि संविदा कर्मियों को अविलंब नियमित करने सहित पांच सूत्रीय मांग को पूरा किया जाए. पांच सूत्रीय मांगों में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के नियम अंतर्गत वाहन उपलब्ध कराने या राशि उपलब्ध कराने, समय पर मानदेय भुगतान करने और किसी दुर्घटना में कर्मी की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को उचित सहायता राशि प्रदान करने की मांग की गई है.