लखीसराय:बिहार के लखीसराय जिले के हलसी थाना अंतर्गत गिद्दा गांव में (fishing Dispute In Lakhisarai) मछली पकड़ने के विवाद में मारपीटमामले की जांच करन पहुंचे हलसी थाना के एसआई (Attack on SI of Halsi Police In Lakhisarai) आशीष अहमद पर हमला कर दिया गया है. हमले में एसआई का सिर फट गया है और उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है जिसे लेकर सदर अस्पताल के डॉक्टर उन्हें पटना रेफर करने की बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-वैशाली: अवैध बालू खनन रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, माफियाओं ने JCB से कुचलने का किया प्रयास
दरअसल, हलसी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार को सूचना मिली थी कि मछली पकड़ने को लेकर गिद्दा गांव में दो लोगों के बीच लाठी डंडे से मारपीट चल रही है. इसी सूचना के आधार पर एसआई आशीष अहमद अनुसंधान को लेकर गिद्धा गांव पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान मारपीट कर रहे लोगों ने पीछे से एसआई के सिर पर वार कर दिया. जिससे एसआई का सिर फट गया और उन्हें गंभीर हालत में हलसी से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.