बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर प्रशासन सख्त, कई इलाके हुए सील - लखीसराय में कोरोना

लखीसराय में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त रूप अपना लिया है. प्रशासन ने वार्ड के कई इलाकों को सील कर दिया है. साथ ही लोगों को घरों से रहने की अपील की है.

lakhisarai
lakhisarai

By

Published : Jul 21, 2020, 8:27 PM IST

लखीसराय: वैश्विक कोरोना महामारी जिले के बड़हिया नपं में कोरोना संक्रमण वायरस रौद्र रूप अख्तियार कर लिया है. प्रत्येक दिन विभिन्न वार्डों सार्वजनिक स्थान, कार्यालय थाना, रेफरल अस्पताल और नगर पंचायत आदि में लोग संक्रमति हो रहे हैं. जिससे नपं वासियों में हड़कंप मच गया. जिस कारण नपं के लोग थाना, रेफरल अस्पताल और नपं कार्यालय जाने में डर लग रहा है.

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के अनुसार बड़हिया नपं के विभिन्न वार्डो में नपं स्टाफ सहित आठ लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए. जिसमें नपं स्टाफ वार्ड नंबर 2 में एक, पांच में 1, तेरह में 2, इक्कीस में 1 और वार्ड संख्या 22 में 2 है. इसको लेकर जिला प्रशासन के आदेश पर स्थानीय प्रशासन ने बड़हिया नपं के विभिन्न वार्डों के लिंक पथों और जगदम्बा स्थान पथ को सील कर दिया.

प्रशासन के द्वारा सील रोड

  • बड़हिया महुबाड़ी रोड
  • बड़हिया बहापर
  • पुस्तकालय के सामने वाला रोड
  • नागवती स्थान रोड
  • पेट्रोल पंप वाली गली
  • नगरपंचायत रोड
  • शीतला स्थान रोड
  • मलिया डोभा रोड
  • कृष्णा चौक महारानी स्थान रोड
  • गणेश मंदिर रोड
  • नीलकंठ मंदिर रोड
  • बच्चा बाबू वाला रोड
  • मस्जिद रोड
  • यूको बैंक रोड
  • चैती दुर्गा स्थान के सामने वाला रोड
  • बीएसएनएल टॉवर वाला रोड
  • भैया कुआ इंदुपुर रोड
  • चुहरचक रोड
  • बूढ़ा सिंह के घर के पास वाली गली
  • चुहरचक अनिल चौकीदार के घर के पास वाली गली
  • गुंजन सिंह मील गली आदि प्रमुख हैं.

BDO ने दी जानकारी
इस संबंध में बड़हिया के बीडीओ नीरज कुमार ने बताया कि जिन क्षेत्रों को क्वांरटीन जोन घोषित किया गया है. उसे सील कर दिया गया है. उन्होंने प्रखंड वासियों से अपील की कि पूर्ण सावधानी बरतें. बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकले. इसके साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details