लखीसराय: जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर राज्य सरकार की गाइडलाइन के आदेश के आलोक में एक पत्र जारी किया है. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और अन्य नियमावली जारी किया गया है. ईद के त्योहार को लेकर प्रशासन ने लोगों से घर में ही नमाज अदा करने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें:कटिहार: ईद को लेकर शांति समिति की बैठक, SDM ने की घरों में इबादत करने की अपील
जारी किया गया गाइडलाइन
बता दें कि प्रशासन की ओर से ईद को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है. जिसमें लखीसराय, बालगुदर, छोटी दरगाह, इंग्लिश, बिलोरी, शहीद चौक, पचना रोड, नया बाजार, महिसोना सहित जिले के 7 प्रखंडों में ईद को लेकर मजिस्ट्रेट और होमगार्ड जवानों को लगाया गया है.
ये भी पढ़ें:रोहतास प्रशासन का फरमान, कोविड नियमों के तहत घर में ही मनाएं ईद
नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
इस संबंध में विकास आयुक्त अनिल कुमार ने बताया कि ईद कोविड-19 के नियमों के साथ ही मनाये. जिससे खुद सुरक्षित रहें और लोगों को भी सुरक्षित रखें. उन्होंने कहा कि गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें. उन्होंने कहा कि जो भी नियम को तोड़ेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अंत में उन्होंने नगर के मुस्लिमों को ईद की मुबारकबाद देते हुए हार्दिक बधाईयां दी.