बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय : अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - बिट्टू कुमार

लखीसराय में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान धीरा गांव निवासी केदार यादव के बेटे बिट्टू कुमार के रूप में हुई है.

lakhisarai
भीषण सड़क हादसा

By

Published : Jul 3, 2020, 2:11 PM IST

लखीसराय:जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला हलसी थाना क्षेत्र के घोघसा गांव के पास सिकंदरा-लखीसराय मुख्य मार्ग का है. जहां पर एक ट्रक अनियंत्रित ट्रक ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिससे साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसे में युवक की मौत
मिली जानकारी के अनुसार हलसी थाना क्षेत्र के घोघसा गांव के पास एक ट्रक बी आर 53 बी 4911 ने साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए वहां से फरार हो गया. टक्कर इतनी जोर की थी कि साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान धीरा गांव निवासी केदार यादव के बेटे बिट्टू कुमार के रूप में हुई है. बता दें कि ट्रक चालक घटना के बाद ट्रक को लेकर हलसी थाना के पास लगाकर फरार हो गया.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस संबंध में हलसी थाना के एसआई ब्रिजलाल प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. पुलिस आरोपी ट्रक चालक को पकड़ने के लिए मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details