बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: शराबबंदी के बीच अवैध तस्करी चरम पर, 35 लाख के शराब के साथ 3 गिरफ्तार - लखीसराय में 3 तस्कर गिरफ्तार

लखीसराय में पुलिस ने 35 लाख के शराब के साथ 3 तस्कर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

35 लाख के शराब के साथ 3 गिरफ्तार
35 लाख के शराब के साथ 3 गिरफ्तार

By

Published : Mar 24, 2021, 6:01 PM IST

लखीसराय:बिहार में भले ही शराबबंदी हो, लेकिन इसके बावजूद शराब की अवैध तस्करी धड़ल्ले से चल रही है. जिले के कबैया थाना प्रभारी राजीव कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब जब्त की है. जब्त शराब की कीमत 35 लाख बताया जा रहा है.

कबैया थाना प्रभारी राजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से लखीसराय जमुई मार्ग से होकर शराब दूसरे जगह पर ले जाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर रात में वाहन जांच अभियान चलाया गया, इस दौरान एक हाईवा को जब्त किया गया, जिसमें भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें:बिहार विधानसभा में हुए हंगामे के बाद अररिया में प्रदर्शन, पुलिस विधेयक को वापस लेने की मांग

लखीसराय के पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने बताया कि हाईवा में छोटी गिट्टी का चिप्स लदा हुआ था. लेकिन चिप्स के अंदर 260 कार्टन 750 एमएल का विदेशी शराब बरामद किया गया है. जिसकी कीमत करीबन 35 लाख से अधिक है. वाहन में बैठे तीन लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details