लखीसराय:बिहार में भले ही शराबबंदी हो, लेकिन इसके बावजूद शराब की अवैध तस्करी धड़ल्ले से चल रही है. जिले के कबैया थाना प्रभारी राजीव कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब जब्त की है. जब्त शराब की कीमत 35 लाख बताया जा रहा है.
कबैया थाना प्रभारी राजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से लखीसराय जमुई मार्ग से होकर शराब दूसरे जगह पर ले जाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर रात में वाहन जांच अभियान चलाया गया, इस दौरान एक हाईवा को जब्त किया गया, जिसमें भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया.